लूट के अभियोगों से सम्बन्धित 02 अभियुक्त एसओजी यमुनानगर जोन व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
News By-नितिन केसरवानी
कब्जे से लूट के सफेद धातु के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 01 अवैध देशी तमंचा व 01 खोखा कारतूस तथा 01 देशी पिस्टल मय मैग्जीन .32 बोर, 02 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद
प्रयागराज: एसओजी यमुनानगर व थाना करछना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-28.01.2026 को 1.थाना करछना क्षेत्रांतर्गत मझुआ नहर के पास चन्दन सोनी को मोटरसाईकिल से गिराकर सोने-चाँदी के बैग लूटना तथा विरोध करने पर आरोपियों द्वारा चन्दन सोनी को गोली मारकर घायल कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 411/2025 धारा 109/309(6) बीएनएस तथा 2. ग्राम तेवरिया की पुलिया पर महिला कविता विश्वकर्मा की स्कूटी, चाँदी तथा नगदी लूट ले जाने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 0018/2026 धारा 309(4) बीएनएस की घटनाओं का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस मुठभेड़ का विवरण-
आज दिनांक-28.01.2026 को थाना करछना पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान हर्रई और बेन्दो बॉर्डर पर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी । तभी 02 बाइक बड़ी तेजी से आती हुई दिखायी दी, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परन्तु बाइक सवार वे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम को संदेह होने पर उन बाइक सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया । तब वह बाइक सवार मुंगारी-पनासा रोड की तरफ भागने लगे । उक्त बाइक सवार द्वारा एसओजी यमुनानगर जोन टीम व थाना करछना पुलिस टीम से स्वयं को घिरता हुआ देखा तो हड़बड़ाहट में उनकी मोटर साइकिल गिर गयी तथा खेत की तरफ पैदल ही भागने लगे । खुद को घिरता देखकर उन बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में 02 संदिग्ध व्यक्ति/अभियुक्त 1.पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज 2.अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल जायसवाल निवासी मकान नं028बी/78जी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन प्रयागराज घायल हो गये, जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया । अन्य 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. पप्पू सोनकर पुत्र सहनलाल निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज ( घायल)
2. अरविन्द सोनकर पुत्र स्व0 अजय कुमार सोनकर निवासी सोहबतिया बाग थाना जॉर्ज टाउन प्रयागराज (घायल)
बरामदगी का विवरण-
* लूट की (सफेद धातु)
* लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल
* 01 अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 खोखा कारतूस
* 01 देशी पिस्टल .32 बोर, 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त पप्पू सोनकर उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 009/2003 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जार्जटाउन
2. मु0अ0सं0 099/2003 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जार्जटाउन
3. मु0अ0सं0 019/2005 धारा 147/148/336/427/436 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना जार्जटाउन
4. मु0अ0सं0 358/2008 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जार्जटाउन
5. मु0अ0सं0 030/2009 धारा 60 अबकारी अधि0 थाना जार्जटाउन
6. मु0अ0सं0 266/2009 धारा 147/148/149/323/504/506/336/324 भा0द0वि0 थाना जार्जटाउन
7. मु0अ0सं0 305/2009 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जार्जटाउन
8. मु0अ0सं0 129/2012 धारा 323/392/504/506 भादवि थाना जार्जटाउन
9. मु0अ0सं0 482/2012 धारा 286/307 भादवि थाना जार्जटाउन
10. मु0अ0सं0 075/2013 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जार्जटाउन
11. मु0अ0सं0 403/2014 धारा 307/504 भादवि व 3(2v) एससी/एसटी एक्ट थाना जार्जटाउन
12. मु0अ0सं0 264/2009 धारा 307 भादवि थाना शिवकुटी
13. मु0अ0सं0 278/2009 धारा …….. थाना शिवकुटी
14. मु0अ0सं0 080/2007 धारा ………. थाना कर्नलगंज
15. मु0अ0सं0 081/2007 धारा ……….. थाना कर्नलगंज