लोकेशन धामनोद
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के खिलाफ नगर पंचायत सफाई कर्मचारीयों ने अभद्र भाषा के लगाए आरोप
धामनोद– धामनोद नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि नगर परिषद की अध्यक्ष सीमा विष्णु पाटीदार के पति जो स्वयं को अध्यक्ष प्रतिनिधी बताकर आये दिन नगर परिषद के कर्मचारीयों के र्दुव्ययहार करते है, जिसकी शिकायत थाना धामनोद को पूर्व में भी नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा की जाती रही है। जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही होने के कारण अध्यक्ष पति विष्णु पाटीदार के हौसंले काफी बुलंद है। इसी कारण परिषद में कार्य करने करने वाले अधिकारी कर्मचारीयों को अपनी जागीर समझकर आये दिन कुछ ना कुछ अनाप शनाप बोलता रहता हैं।

इसी कृम में दिनांक 16 जनवरी 2026 को विष्णु पिता पिता शोभाराम पाटीदार शाम के समय नगर में स्थित 11 नंबर टंकी के पास बैठकर आमजनों के बिच सार्वजनिक रूप से नगर परिषद में कार्य करने वाले अनुसुचित जाति, अनूसूचित जनजाति के कर्मचारीयो, अधिकारीयों को यह जानते हुए की वह इस वर्ग के अन्तर्गत आते है। विष्णु पाटीदार द्वारा सार्वजनीक स्थान पर अनर्गल गालिया दी गई साथ ही नगर परिषद में कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारीयों को नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। विष्णु पाटीदार द्वारा 11 नम्बर टंकी के पास बैठकर कहा अपशब्द प्रयोग किया।”

साथ सुनिल वर्मा सहायक ग्रड-2 वर्तमान में स्थापना प्रभारी व लेखा शाखा प्रभारी नगर परिषद धामनोद के बारे में कहा की ‘सुनिल लंगड़ा इसके ….वह लोकायुक्त में कागज क्यों नही देता है। साथ ही किसी भी प्रकार से नौकरी से निकालने और निलंबित कराने की धमकी देता रहता है। यह अपने कुछ साथीयों के साथ कभी भी हमारे साथ अनहोनी कर सकता है। इसी प्रकार इसके द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी धामनोद श्रीमति माया मण्डलोई के विषय में भी अपमानजनक शब्द कहे गये है। उक्त समस्त कथनों की आडीयों क्लिप इस आवेदन के साथ संलग्न है। पूर्व में भी विष्णु पाटीदार द्वारा लगातार अनुसुचित जाति जनजाति के समस्त कर्मचारीयो अधिकारीयों के लिए कहे जाते रहे है। जिसकी शिकायतें कर्मचारीयों द्वारा पूलिस अधिक्षक महोदय को की जाती रही है। जिसकी प्रतियां सलग्न है। थाना धामनोद के द्वारा राजनैतिक दबाव के चलते आज दिनांक तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही करने के कारण इस प्रकार के व्यक्तियों के हौसले बुलंद है। महोदय से निवेदन है कि हमारे इस आवेदन पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए विष्णु पाटीदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करें।
—
वही विष्णु पाटीदार ने बताया कि मेरे द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है जिस तरह सफाई कर्मी बता रहे हैं कर्मचारी मेरे ऊपर पूरी तरह झूठा आरोप लगा रहे हैं जो की पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा
विष्णु पाटीदार धामनोद