अवैध देशी पिस्टल और मेगजीन के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर ओम सोनी
गत 14 जनवरी को आरक्षक राजकुमार द्वारा दल के साथ दुधाखेडी रोड मेघवालो का खेडा तिराहा पर की गई नाकांबदी के दौरान आशिष कुमार उम्र 23 साल निवासी पीली कोठी भवानी मण्डी, गौरव सेन उम्र 22 साल निवासी दस खोली भवानी मण्डी, दानिश उर्फ आबिद उम्र 25 साल निवासी जवाहर कालोनी भवानीमण्डी के कब्जे एक अवैध देशी पिस्टल मय मेगजीन के साथ बारामद की गई।
जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नें बताया कि जिले में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ अवैध हथियार तस्करी को गंभीरता से लेते हुये जिले में सभी थानाधिकारीयों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृतियो के बदमाशों को चिहिन्त कर अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाये जानें के निर्देश दिये गये है जिसको लेकर पुलिसथाना भवानीमंडी टीम ने कार्यवाही करते हुए दौराने गश्त अवैध हथियार को अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करते हुये आशीष, गोरव सेन एवं दानिश उर्फ आबिद को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के कब्जे से एक देशी पिस्टल और परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यवाही पुलिसः- जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड भागचंद मीणा के निर्देशन एवं प्रेमकुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्ग दर्शन में प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा कमल कुमार मीणा आर.पी.एस.(प्रोबेशनर) के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा 14 जनवरी को दुधाखेडी रोड मेघवालो का खेडा तिराहा पर अवैध कार्य की चेकिंग और रोकथाम में गश्त एवं कह गई नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार को अपने कब्जे मे रखकर परिवहन करते हुये आशीष, गोरव सेन एवं दानिश उर्फ आबिद को रिफ्तार कर आरोपीगणो के कब्जे से एक देशी पिस्टल मेगजीन के साथ और परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर साईकिल जब्त करने में पुलिस टीम को सफलता मिली आरोपीगणो से अवैध देशी पिस्टल कहा से खरीदी गई को लेकर पुलिस अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः- आशिष कुमार बैरवा उम्र 23 साल निवासी पीली कोठी भवानीमण्डी 02 गौरव सेन उम्र 22 साल निवासी दस खोली भवानीमण्डी 03.दानिश उर्फ आबिद उम्र 25 साल निवासी जवाहर कालोनी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड है
पूर्व आपराधिक रेकार्ड :- आरोपी आशिष कुमार पुत्र मुरारीलाल जाति बैरवा उम्र 23 साल निवासी पीली कोठी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड पर भवानीमंडी 307/2023 341,323,504 भादस 264/14.08.202302 भवानीमंडी 471/2024 326(2),325(5),बीएनएस 407/10.12.202403 भवानीमंडी 117/2025 115(2),126(2),3(5),125 बीएनएस व117/28.03.20253 एससी एसटी 04 भवानीमंडी 256/2025 115(2),126(2),3(5),बीएनएस 366/20.06.2025 में प्रकीण पंजिबद्व
पूर्व आपराधिक रेकार्ड :- आरोपी दानिश उर्फ आबिद पुत्र अनवर खान जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी जवाहर कालोनी भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड पर 01 भवानीमंडी 208/2019 147,341,323,149 भादस 163/30.06.201902 भवानीम ंडी 185/2020 147,341,323, भादस 114/12.06.202003 भवानीम ंडी 212/2023 452,341,323,308,34 भादस 03 एससी एसटी 203/22.06.202304 भवानीम ंडी 160/2025 115(2),126(2),3(5),352 बीएनएस 132/03.04.2025 में पंजिबद्व।
पूर्व आपराधिक रेकार्ड :- आरोपी गौरव सेन पुत्र घनश्याम सेन जाति नाई उम्र 22 साल निवासी दस खोली भवानीमण्डी थाना भवानीमण्डी जिला झालावाड 01 भवानीम ंडी 117/2025 115(2),126(2),3(5),125बीएनएस व117/28.03.20253 एससी एसटी में पंजिबद्व।
टीम विवरणः- प्रमोद कुमार पु.नि. थानाधिकारी भवानीमण्डी, कमल कुमार मीणा आर.पी.एस.(प्रोबेशनर) प्रधान आरक्षक राजकुमार, आरक्षकगण सुखदेव (आसुचना अधिकारी). महेश कुमार, विकास कुमार दिनेश कुमार का सराहनाय योगदान रहा।
फोटो – पुलिसदल की गिरफ्त में आरोपीगण