Breaking News in Primes

नियम विरुद्ध तरीके से बाहर किया गया अतिथि शिक्षक? न्याय पाने दर-दर भटकने को मजबूर।

0 102

नियम विरुद्ध तरीके से बाहर किया गया अतिथि शिक्षक? न्याय पाने दर-दर भटकने को मजबूर।

 

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

मामला जिले के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र जनपद शिक्षा केंद्र कुशमी का सामने आया है जहां जहां कई वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षक को 2 माह तक ज्वाइन कर शैक्षणिक कार्य संपादित करने के बाद द्वेश भावना से अन्य दूसरे विद्यालय में पदस्थ शिक्षक की तैनाती कर अतिथि शिक्षक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो अब न्याय पाने दर-दर भटक रहा है। शिकायत के बाद भी जब कई महीनो तक न्याय नहीं मिला तो मीडिया से गुहार लगाया है।

 

पीड़ित परेशान अतिथि शिक्षक सूरज कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मैं शिक्षा शस्त्र 19-20 से शासकीय मिडिल स्कूल नवानगर संकुल केंद्र पोड़ी( वस्तुका) जनपद शिक्षा केंद्र कुसमी में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहा हूं। इस वर्ष शिक्षा सत्र 25 -26 में 12.7.2025 को नियुक्त की गई थी जहां 2 महीने तक मेरे द्वारा शैक्षणिक कार्य किया गया। 3 सितंबर 2025 को प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी के आदेश पर जो संबंधित शिक्षक जो सायद ब्यक्तगत सेवा नहीं दे पा रहे द्वेष भावना से कार्य मुक्त कराया जाकर शासकीय माध्यमिक शाला नवानगर में पदस्थ कर दिया गया जिनके पदस्थ हो जाने पर मुझे बाहर कर दिया गया है। बीच सत्र में नियम विरूद्ध तरीके से शिक्षक की पदस्थापना कर हमें बाहर किया गया है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा से किया गया लेकिन कई माह बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

*तीन माह से पेंडिंग हैं 181 की शिकायत*

परेशान पीड़ित अतिथि शिक्षक द्वारा 181 की शिकायत की कॉपी उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि हमने 181 में भी शिकायत की है लगभग 3 महीने का समय बीतने को है लेकिन

अभी तक कोई निराकरण नहीं किया गया है। समाचार के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते मांग करता हूं कि प्रार्थी को जल्द से जल्द न्याय दिलाते हुए इस सत्र के लिए संबंधित शाला में पदार्थ कराया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!