Breaking News in Primes

शीत लहर व बारिश की संभावना के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 10 जनवरी तक अवकाश घोषित*

0 367

*शीत लहर व बारिश की संभावना के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 10 जनवरी तक अवकाश घोषित*

रिपोर्टर ओम सोनी

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर एवं जिले में अगले कुछ दिनों तक लगातार शीत लहर, बारिश की संभावना के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा झालावाड़ जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त छात्र-छात्राओं का 06 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा ने बताया कि यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिये लागू होगा शेष स्टाफ (शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक) यथावत कार्य करेगें। उक्त आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानो के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

*फोटो :~ आदेश की कॉपी*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!