अब शिक्षा विभाग में छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
1 जनवरी 2026 से ‘हमारे शिक्षक एप’ से ही स्वीकृत होंगे सभी अवकाश
अब शिक्षा विभाग में छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
1 जनवरी 2026 से ‘हमारे शिक्षक एप’ से ही स्वीकृत होंगे सभी अवकाश
भोपाल।मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए एक बड़ी सुविधा लागू करते हुए अवकाश आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब विभाग में कार्यरत सभी लोकसेवकों को अपना अवकाश आवेदन ‘हमारे शिक्षक एप’ के माध्यम से ही देना होगा। ऑफलाइन आवेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ऑफलाइन छुट्टी आवेदन समाप्त, ई-अटेंडेंस से होगी उपस्थिति मान्य
संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत द्वितीय श्रेणी तक के अकादमिक, लिपिकीय एवं प्रशासनिक अमले को अब सभी प्रकार के अवकाश—जैसे आकस्मिक अवकाश (CL), अर्जित अवकाश (EL), मेडिकल/हाफ पे लीव (HPL), चाइल्ड केयर लीव (CCL) आदि—के लिए ‘हमारे शिक्षक एप’ का ही उपयोग करना होगा।
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों की उपस्थिति ई-अटेंडेंस के आधार पर ही मान्य मानी जाएगी। शिक्षकों के लिए भी आकस्मिक अवकाश (CL) का कैलेंडर अब प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होगा, ठीक अन्य लोकसेवकों की तरह।
शिक्षा विभाग का कहना है कि इस कदम से अवकाश प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और डिजिटल होगी। आदेश के अनुसार सक्षम अधिकारियों को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर अवकाश लेखा अद्यतन करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह कार्य 3 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाना है।
संचालनालय ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश को आयुक्त द्वारा अनुमोदन प्राप्त है।
