CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में किया बदलाव
3 मार्च 2026 को होने वाली परीक्षाएँ स्थगित, नई तारीखें जारी
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में किया बदलाव
3 मार्च 2026 को होने वाली परीक्षाएँ स्थगित, नई तारीखें जारी
भोपाल::केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रशासनिक कारणों से 3 मार्च 2026 को आयोजित होने वाली परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है।
CBSE के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा अब 3 मार्च के स्थान पर 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 10 अप्रैल 2026 को होगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके अलावा परीक्षा कार्यक्रम में कोई अन्य परिवर्तन नहीं किया गया है।
बोर्ड ने सभी संबद्ध विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को छात्रों एवं अभिभावकों तक समय पर पहुँचाएँ। साथ ही बताया गया है कि संशोधित डेटशीट जारी की जा रही है और नई तिथियाँ प्रवेश पत्र (Admit Card) में भी दर्शाई जाएँगी।
यह जानकारी CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज द्वारा 29 दिसंबर 2025 को जारी की गई अधिसूचना में दी गई है।
