Breaking News in Primes

नए वर्ष में बड़काडोल धाम में आयोजित किया जाएगा भंडारा।

0 45

नए वर्ष में बड़काडोल धाम में आयोजित किया जाएगा भंडारा।

*रामेश्वर द्विवेदी सीधी) मझौली*

 

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2026 के आगमन पर भी देवाधि देव महादेव की कृपा पात्र भक्त मंडली बड़काडोल धाम के द्वारा गत वर्ष के गमन पर 31 दिसंबर को अखंड ओम नमः शिवाय का जाप कराया जाकर नए वर्ष के आगमन पर 1 जनवरी 2026 को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

भक्त मंडली के संरक्षक,संयोजक अजय सिंह गहरवार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि यहां भगवान भोलेनाथ की प्राचीन पत्थर की मूर्ति स्थापित कर लोक पूजा -अर्चना कर मन्नत मानते थे मन्नत पूर्ण होने पर यहां भजन -कीर्तन , पूजा -पाठ किया करते थे। जब यहां मेरा आगमन हुआ तो लोगों की आस्था देख कुछ नया करने का मन बनाया और बडकाडोल धाम के नाम से भक्त मंडली गठित की तथा सभी ग्राम वासियों व भक्त मंडली के सहयोग से सुंदर सुशोभित शिव मंदिर निर्माण कर भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई तब से लगातार पुराने वर्ष के गमन तथा न्यूनतम वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर को अखंड ओम नमः शिवाय का जाप कराया जाकर 1 जनवरी को भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम लगभग एक दशक पूर्व से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिताते वर्ष 2025 के जाने एवं नए वर्ष 2026 के आगमन पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है भक्त मंडली की तरफ से क्षेत्र वासियों से अपील की जाती है कि आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!