Breaking News in Primes

वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग, पुराने बस स्टैंड पर लगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

0 147

लोकेशन – धामनोद

 

वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग, पुराने बस स्टैंड पर लगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

धामनोद।

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं वाहन चालकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश एवं यातायात पुलिस धार के आदेशानुसार धामनोद के पुराने बस स्टैंड परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर थाना प्रभारी एवं एसडीओपी मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस नेत्र परीक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य टैक्सी चालक, निजी बस चालक एवं अन्य व्यावसायिक वाहन चालकों की दृष्टि क्षमता की जांच कर संभावित जोखिमों को समय रहते चिन्हित करना रहा, ताकि दृष्टि संबंधी समस्याओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालक भाइयों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी आंखों की जांच करवाई।

पुलिस विभाग का मानना है कि सुरक्षित ड्राइविंग के लिए वाहन चालकों की स्पष्ट और स्वस्थ दृष्टि अत्यंत आवश्यक है। कई बार आंखों की कमजोरी, चश्मे की आवश्यकता या अनदेखे नेत्र रोग गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन जाते हैं। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए यह जनहितकारी अभियान पूरे जिले में चरणबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर आयुष्मान आई हॉस्पिटल, धामनोद द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया। हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम ने आधुनिक उपकरणों के माध्यम से वाहन चालकों की आंखों की विस्तृत जांच की तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया। जरूरतमंद चालकों को आगे के उपचार हेतु उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

पुलिस प्रशासन ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को सड़क सुरक्षा अभियान का अहम हिस्सा बताते हुए वाहन चालकों से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं, यातायात नियमों का पालन करें और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

इस आयोजन को सफल बनाने में आयुष्मान हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ-साथ थाना स्टाफ—उपनिरीक्षक पदम सिंह भाटी, आरक्षक अजय मंडलोई, रेल सिंह एवं मनोज शंकर कलमें का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!