*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
*ग्राम अम्बा के,उपस्वास्थ्य केंद्र में सी एच स्टांप नहीं ग्रामीण लोगों दूर जाना पड़ रहा है*
धुलकोट क्षेत्र के ग्राम अम्बा में उपस्वास्थ्य केंद्रों मैं सी एच में स्टाफ की कमी और बंद रहने की समस्या ग्रामीण इलाकों में आम है, जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है, अंबा से धूलकोट 25 किलोमीटर है धूलकोट में भी सुविधा नहीं होने के कारण डॉक्टर और नर्स के द्वारा गर्भवती महिला को बुरहानपुर रेफर कर दिया जाता है इस क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र खुले तो है लेकिन जिम्मेदार याह पर कोई नहीं रहता है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता है
खासकर डॉक्टर.नर्स और अन्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण जिससे संस्थागत प्रसव और जांच जैसी सुविधाएं बाधित होती है. जिससे ग्रामीण परेशान हैं और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं
*धुलकोट से दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*