खबर को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने कराया धन उपार्जन केंद्र का निरीक्षण।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
जिले भर के धान उपार्जन केंद्र में व्याप्त अनियमिता, भ्रष्टाचार व किसानों का किए जा रहे शोषण को लेकर दैनिक प्राइम संदेश न्यूज़ पेपर एवं वेब पोर्टल में वास्तविकता एवं प्राथमिकता के आधार पर खबर प्रकाशन किया गया था। शायद खबर को ही संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर सीधी द्वारा धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कराया गया है।
जहां जिले में धान उपार्जन कार्य को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, पारदर्शी एवं
सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा धान उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य उपार्जन प्रक्रिया में गुणवत्ता, तौल, भंडारण एवं किसानों की सुविधाओं को सुनिश्चित करना रहा। निरीक्षण में आज 29 दिसम्बर 2025 को गांधीग्राम उपार्जन केंद्र का निरीक्षण प्रियल सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी तथा राजेश कुमार सिंह जेएसओ द्वारा किया गया। वहीं मझौली क्षेत्र अंतर्गत सुमन महिला स्व-सहायता समूह अमेढ़िया स्थित उपार्जन केंद्र का निरीक्षण अभिषेक सनोडिया, जेएसओ द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त मझौली उपार्जन केंद्र का निरीक्षण शाखा प्रबंधक मझौली द्वारा किया गया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। अधिकारियों द्वारा धान की गुणवत्ता, सही तौल, अभिलेख संधारण, बारदाना की उपलब्धता, सुरक्षित भंडारण तथा परिवहन व्यवस्था का परीक्षण किया गया।अधिकारियों ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या
अनियमितता न हो। किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय में किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार गुणवत्ता परीक्षण, समय पर परिवहन तथा भुगतान प्रक्रिया को सुचारु रखने पर विशेष बल दिया गया।