लोकेशन धामनोद
धामनोद में हिंदू सम्मेलन के निमित्त भूमि पूजन सम्पन्न ।
धामनोद नगर की सरदार पटेल बस्ती एवं केशव बस्ती में हिंदू सम्मेलन के निमित्त आज दोपहर 12 बजे बालाजी मंदिर परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम एवं वीर सावरकर बस्ती का भूमि पूजन सायंकाल 5:00 बजे संपन्न किया गया। इस अवसर पर बस्ती के वरिष्ठ हिंदू सम्मेलन समिति के संयोजक, सहसंयोजक कोष प्रमुख, प्रभारी के एवं हिंदू समाज के नागरिक एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। खंड संचालक द्वारा कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि हिंदू सम्मेलन आगामी 4 जनवरी 2026 रविवार को सरदार पटेल बस्ती एवं केशव बस्ती का आयोजन बालाजी मंदिर, धामनोद में एवं वीर सावरकर बस्ती का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ मे आयोजित किया जाएगा।
भूमि पूजन विधि-विधान से सम्पन्न हुआ तथा उपस्थितजनों ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। आज से नगर में रुद्राक्ष एवं पताका वितरण किया जाएगा