राष्ट्रपति पुरस्कार पर सवाल: खंडवा जल संरक्षण में AI फोटो को लेकर सवाल ,जीतू पटवारी ने की जांच की मांग
राष्ट्रपति पुरस्कार पर सवाल: खंडवा जल संरक्षण में AI फोटो को लेकर सवाल ,जीतू पटवारी ने की जांच की मांग
खंडवा -जल संरक्षण एवं जल संचयन के क्षेत्र में खंडवा जिला प्रशासन को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा मिले सम्मान पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि जिन फोटो के आधार पर खंडवा को यह पुरस्कार मिला, वे वास्तविक न होकर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से तैयार की गई थीं, जिन्हें जिले का बताकर सरकारी पोर्टल पर अपलोड किया गया।
इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जहां भाजपा सरकार को बच्चों को AI का सही उपयोग सिखाना चाहिए, वहीं सरकार खुद AI के जरिए भ्रष्टाचार कर रही है। जीतू पटवारी ने खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी. गोड़ा की राष्ट्रपति से पुरस्कार लेते हुए फोटो तथा डिजिटल भास्कर में प्रकाशित खबर को भी साझा किया।
जीतू पटवारी ने पूरे मामले में विभागीय और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

वहीं पूरे मामले में खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट कर स्थिति स्पष्ट की है।
इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ नागार्जुन बी. गोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर सफाई दी है।

फिलहाल राष्ट्रपति सम्मान से जुड़ा यह अवार्ड राजनीतिक रूप से तूल पकड़ता जा रहा है ।