साप्ताहिक बाजार को सुव्यवस्थित करने किरंदुल चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पालिका सीएमओ से की मुलाकात
”
किरंदुल (प्राईम संदेश): नगर में लंबे समय से साप्ताहिक बाजार सड़कों पर लगने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। इस समस्या के समाधान को लेकर किरंदुल चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद किरंदुल से भेंट कर विस्तृत चर्चा की गई थी। तथा साप्ताहिक बाजार को सड़क से हटाकर मुख्य बाजार परिसर के भीतर व्यवस्थित करने का आग्रह करते हुए आवेदन सौंपा गया था।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस प्रयास का सकारात्मक परिणाम सामने आया, जिसके फलस्वरूप पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं व्यापारियों के सहयोग से विगत कुछ सप्ताहों से साप्ताहिक बाजार मुख्य बाजार परिसर के अंदर ही लगाया जा रहा है। इससे न केवल दुर्घटनाओं की आशंका कम हुई है, बल्कि ग्राहकों को भी सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण मिल रहा है।
हालांकि, मुख्य बाजार के अंदर व्यापारियों के अनियमित रूप से बैठने के कारण ग्राहकों को आवागमन एवं खरीददारी में असुविधा हो रही है। इसी समस्या के समाधान हेतु आज किरंदुल चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राज प्रसाद, उपाध्यक्ष सुषमा साहू एवं कोषाध्यक्ष विशाल जैन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी किरंदुल से मुलाकात की। चैंबर प्रतिनिधियों ने साप्ताहिक बाजार में बैठने वाले व्यापारियों के लिए मार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि सभी व्यापारी निर्धारित दायरे में बैठें और ग्राहकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। साथ ही, साप्ताहिक बाजार के दिन मुख्य द्वार पर बैरिकेड लगाने का भी आग्रह किया गया, जिससे वाहनों की अनधिकृत प्रवेश को रोका जा सके। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने चैंबर की मांगों पर सहमति जताते हुए शीघ्र ही बाजार व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया।