शताब्दी वर्ष पर सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म जयंती।
सीधी/मझौली
भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, कुशल राजनेता, प्रबल राष्ट्रवादी श्रद्धेय स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर देश , प्रदेश व जिले के सभी मंडल के बूथ स्तर के साथ मझौली मंडल के सभी बूथों में मंडल अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण तिवारी के निर्देश व मार्गदर्शन में उत्साह पूर्वक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाकर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जहां बूथ स्तर के सभी नेता, कार्यकर्ता एकत्रित हो छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। वही बोदारी में मंडल अध्यक्ष मझौली के विशेष उपस्थिति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल हो रैली निकाल पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को जन-जन तक पहुंचा एवं उनके राष्ट्र निर्माण के संकल्पों को आगे बढ़ाने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही सुशासन के संकल्प को स्मरण करते हुए संकल्प दिलाया जाकर गरिमा में रूप से कार्यक्रम संपन्न कराया गया।