Breaking News in Primes

विशाल हिन्दू सम्मेलन, आयोजन स्थल पर हुआ भूमिपूजन*

0 373

*विशाल हिन्दू सम्मेलन, आयोजन स्थल पर हुआ भूमिपूजन*

*खलघाट/*बुधवार की शाम पांच बजे भुमि पुजन किया जिसके यजमान मनोंहर बावने व उनकी धर्मपत्नी थे। खलघाट,में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर सकल हिन्दू समाज द्वारा खलघाट मण्डल में 4/ जनवरी 2026, रविवार को दोपहर १० बजे एक विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन पाटीदार धर्मशाला परिसर, खलघाट में आयोजित होगा। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और सामाजिक एकता का वातावरण देखने को मिल रहा है।
इस सम्मेलन में खलघाट मण्डल के गाज़ीपुरा, खल बुजुर्ग, खलखुर्द, मोरगढ़ी, बलवाडा, बेगन्दा , दहीवर, मांगबैडा ,पुनर्वास, एवं पलासिया,—कुल 11 ग्रामों के प्रत्येक हिन्दू परिवार की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन में महिला, पुरुष, वृद्धजन एवं बच्चों की सामूहिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया है।
खलघाट मण्डल हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के संयोजक श्री महेश जी पाटीदार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत 100 वर्षों से राष्ट्र निर्माण और समाज के उत्थान हेतु निरंतर समर्पित भाव से कार्य करता आ रहा है। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन का साक्षी बनना पूरे हिन्दू समाज के लिए सौभाग्य की बात है।
आयोजन समिति के सह-संयोजक श्री ध्रुव जी भाटोदा (हीरामोती) ने बताया कि सम्मेलन में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समिति द्वारा प्रत्येक हिन्दू परिवार को पीले चावल का न्यौता देकर आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में हिन्दू समाजजन शामिल होंगे, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सर्वप्रथम मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं भजन मंडलियों द्वारा भक्ति-रस की प्रस्तुति होगी। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में संत-महात्माओं द्वारा आशीर्वचन प्रदान किए जाएंगे तथा मुख्य वक्ता द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन दिया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर समरसता भोज (भोजन प्रसादी) का आयोजन होगा।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर 20 दिसम्बर, शनिवार को शाम 7/बजे में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की थी।, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई एवं समिति सदस्यों के बीच कार्यों का विभाजन किया गया। बैठक के पश्चात उपस्थित समिति सदस्यों एवं हिन्दू समाज के गणमान्यजनों द्वारा आयोजन स्थल पर विधिवत भूमिपूजन किया गया।
इस अवसर पर , महेश जी पाटीदार, शक्ति जी डोंगले, सचिन जी रघुवंशी डॉक्टर, नारायण जी साद, दीपक जी चौहान, सुभाष जी मुकाती पंकज जी गावड़ेकर सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाजजन उपस्थित रहे।

फोटो /01/02

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!