News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज के माघ मेला खाक चौक में उस वक्त एक अलग ही दृश्य देखने को मिला, जब जिला अधिकारी मनीष वर्मा साधु-संतों के बीच पहुंचकर खुद रोटियां सेकते नजर आए। मेले के दौरान साधु-संतों के साथ जमीन पर बैठकर, आत्मीयता से बातचीत करते हुए रोटी सेकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डीएम मनीष वर्मा पहले भी अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहे हैं। कभी जमीन पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनना, तो कभी आमजन से सीधे संवाद करना—उनकी यही सादगी और संवेदनशीलता उन्हें एक अलग पहचान देती है। आज का यह दृश्य भी उसी मानवीय चेहरे को दर्शाता है, जहां एक शीर्ष अधिकारी बिना किसी औपचारिकता के साधु-संतों के बीच घुल-मिलकर उनके साथ समय बिताते नजर आए।
लोगों का कहना है कि यही कारण है कि डीएम मनीष वर्मा आम जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनका यह अंदाज़ न केवल प्रशासन और जनता के बीच दूरी को कम करता है, बल्कि सेवा और संवेदना का एक सकारात्मक संदेश भी देता है। संगम नगरी प्रयागराज में साधु-संतों के साथ बैठकर रोटी सेकते हुए उनका यह वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है।