Breaking News in Primes

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

0 0

News By-नितिन केसरवानी

कार्यशाला में आमजनमानस की समस्याओं के प्रभावी रूप से निस्तारण हेतु किया गया विचार-विमर्श

योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारने के लिए सौंपे गए दायित्व को सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें निर्वहन

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर.एस. वर्मा सेवानिवृत आईएएस ने कार्यशाला में अपने विचारों एवं अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर.एस. वर्मा ने कहा कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन के द्वारा ग्रामीण स्तर पर किया जाना है, जिसके लिए गांव में कैम्प लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों को और वृहद स्तर पर बढ़ाये जाने की आवश्यकता है, जिससे कि वे आर्थिक रूप से और भी ज्यादा स्वावलम्बी बन सके। इस कार्य में प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित लोग स्वयं सहायता समूह के लोगो को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कि प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तथा उसे और अधिक पारदर्शी प्रभावी बनाने में सौपे गए दायित्व को सभी संबंधित अधिकारी निर्वहन करें। उन्होंने जनपद के लोगो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर एक पोर्टल बनाये जाने का सुझाव भी दिया है। कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि आमजनमानस को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु इधर-उधर भटकना न पड़े। पात्र व्यक्तियों को कैम्प लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने संपादित कार्यों की डेटाबेस बनाते हुए सफलता की कहानी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कराये जाने के लिए ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को कहा। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा, परियोजना निदेशक भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में जानकारी देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यशाला में संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारियों के द्वारा अद्यतन जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आमजनमानस की समस्याओं के प्रभावी रूप से निस्तारण हेतु विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन सुनिश्चित करना और प्रशासनिक कार्य प्रणाली को और अधिक सुलभ बनाये जाना हैं। इस अवसर पर जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!