प्रयागराज के झूंसी थाने की पुलिस व नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 03 अभियुक्त गिरफ्तार
News By-नितिन केसरवानी
कब्जे से 42 पुड़िया स्मैक व पारदर्शी पन्नी में रखे स्मैक (कुल वजन 87 ग्राम अनुमानित कीमत 17 लाख 05 हजार रुपये) , 03 मोबाइल फोन, 735/- रुपये नकद बरामद
प्रयागराज: थाना झूंसी पुलिस व नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 03 अभियुक्तों 1. शुभम निषाद उर्फ दत्ता पुत्र लालचंद उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 85 कलवारी टोला गोला बाजार थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 2. कंधई निषाद पुत्र लल्लू निवासी काशी राम योजना कालोनी नई झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज 3. अजय केसरवानी पुत्र स्व0 हरीशचन्द उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी नई झूंसी गोला बाजार वार्ड नंबर 85 पुराने डाक खाना थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को दिनांक 21.12.2025 को गंगा नदी कछार सड़क के पास नई झूंसी थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 42 पुड़िया स्मैक व पारदर्शी पन्नी में रखे स्मैक (कुल वजन 87 ग्राम अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख 05 हजार रूपये ) , 03 मोबाइल फोन व 735/-रुपये नकद बरामद किया गया । गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 476/2025 धारा 8/21 NDPS Act. पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. शुभम निषाद उर्फ दत्ता पुत्र लालचन्द, निवासी वार्ड नंबर 85 कलवारी टोला गोला बाजार थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 25 वर्ष ।
2. कंधई निषाद पुत्र लल्लू निवासी काशी राम योजना कालोनी नई झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 24 वर्ष ।
3. अजय केसरवानी पुत्र स्व0 हरीशचन्द, निवासी नई झूंसी गोला बाजार वार्ड नंबर 85 पुराने डाक खाने के पास थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र लगभग 45 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1. 42 पुड़िया स्मैक व पारदर्शी पन्नी में रखे स्मैक (कुल वजन 87 ग्राम अनुमानित कीमत 17 लाख 05 हजार रुपये)
2. 03 मोबाइल फोन
3. 735/- रुपये नकद
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1- मु0अ0सं0- 476/2025 धारा 8/21 NDPS Act. थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अपराधिक इतिहास –
अभियुक्त शुभम निषाद उर्फ दत्ता उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0- 350/2018 धारा- 457/380/411 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0- 415/2018 धारा- 457/380/411 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0- 439/2018 धारा- 457/380/411 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0- 448/2018 धारा- 401 भा0द0सं0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।