Breaking News in Primes

वीर बाल दिवस एवं बाल विवाह मुक्त भारत अन्तर्गत किया गया जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

0 4

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: बीर बाल दिवस कार्यक्रम अन्तर्गत राष्ट्र निर्माण में मेरी भूमिका अन्तर्गत विकसित भारत के लिए मेरा विजन, भारत के इतिहास से वीरता की कहानियां, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हर बालिका है सशक्त थीम पर प्राथमिक विद्यालय समदा, प्रा0/उच्च प्रा0 वि0 घना का पूरा, राजकीय महामाया डिग्री कालेज ओसा, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज टेंवा, प्रा0 वि0 कोड़र, वन स्टाप सेन्टर सहित विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चें राष्ट्र निर्माण में कैसे अपनी भूमिका निभायेंगे बच्चों को शिक्षा के महत्व उसकी उपयोगिता तथा बीरों की कहानियां जिन्होंने देश के निर्माण के लिए अपनी कुर्वानी दी कैसे देश को आजादी दिलाया। क्या-क्या समस्यायें आयी इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर बच्चों के ज्ञानवर्धन के साथ पोस्टर, स्लोगन एवं निबंध लेख प्रतियोगिता किया गया ।

यह कार्यक्रम 26.12.2025 तक जनपद के प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, उच्च शिक्षा विद्यालय एवं कालेज सहित आंगनबाड़ी केन्द्रो में संचालित किया जायेगा, जिससे बच्चों में देश प्रेम के प्रति उनकी भूमिका, बच्चों के नैतिक विकास सहित उनका ज्ञान वर्धन बढ़ाया जा सके। महिला कल्याण विभाग से हब फॉर इम्पॉवरमेन्ट, जिला बाल संरक्षण इकाई, एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों द्वारा उक्त के अतिरिक्त बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को बाल विवाह न करने की की शपथ दिलाते हुये रैली का आयोजन कराया गया। छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा, बाल विवाह के दुष्परिणामों सहित बताया गया कि बाल विवाह न केवल कानून अपराध है बल्कि यह बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास में बड़ी बाधा है। बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बनाया जाये ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सके महिलाओं और बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके प्रति होने वाले अपराधों को रोकने हेतु|

विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 1098] 1090, 181, 112 सहित महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान कर पम्पलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से श्री अजीत कुमार संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक, पूनम पाल, जेण्डर स्पेशलिस्ट अंजू द्विवेदी, उमा साहू, चाइल्ड हेल्पलाइन से सविता देवी, सीमा, वन स्टाप सेन्टर से रमा मिश्रा जिला बाल संरक्षण इकाई से परामर्शदाता मालती देवी, ए0एच0टी0यू0 टीम सहित महामाया डिग्री कालेज, पॉलीटेक्निक कालेज प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ एवं अधिक संख्या में बालक एवं बालिकायें उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!