ब्रेकिंग:-आबैध रेत से भरे ट्रैक्टर के चपेट में आने से आदिवासी निवालिक की मौत।
शासन प्रशासन की कार्य प्रणाली पर लग रहा सवालिया निशान। मैके पर पहुंचा पुलिस अमला।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
मामला सीधी जिले के मड़वास थाना क्षेत्र का है जहां अवैध रेत लोड हो रहे नाबालिक आदिवासी की आबैध रेत से ही भरे ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौत होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अमला पहुंच लोगों को मनाने एवं जांच विवेचना में जुट हुआ है। वही
घटना से आक्रोशित लोग जिला प्रशासन, जिले के पुलिस प्रशासन को मौके पर आने के लिए अडे है। लोगों का कहना है रेत की अवैध खनन को लेकर पूर्व में शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन कोई कारवाई नहीं होने से लगातार रेत माफिया रेत ढोते रहें। यही आबैध रेत उत्खनन एवं परिवहन निवालिक आदिवासी युवक के मौत का कारण बन गया।जब तक
जिला प्रशासन एवं जिले का पुलिस प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचता शव नहीं उठाया जाएगा।