News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
पिपरी थाना क्षेत्र के गुगुवा का बाग के पास चेकिंग के दौरान लुटेरों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, जवाबी कार्रवाई में बड़ी सफलता
कौशाम्बी: जनपद कौशाम्बी में पुलिस ने लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पिपरी थाना पुलिस और लूट के बदमाशों के बीच गुगुवा का बाग के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके चार अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार चार दिन पूर्व बदमाशों ने पिपरी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस लगातार तलाश में जुटी थी। मुखबिर से सूचना मिली कि तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाश किसी बड़ी वारदात की फिराक में निकलने वाले हैं।
सूचना के आधार पर पिपरी पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ पाकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि चार अन्य को दबोच लिया गया।

घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 11 लूटे गए मोबाइल फोन, अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।