एनएमडीसी इंटर प्रोजेक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में नगरनार को हरा कर किरंदुल बनी चैंपियन”
किरंदुल: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी प्रतिवर्ष अपने सभी परियोजना के कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है। जो की एनएमडीसी की अलग-अलग परियोजना में आयोजित की जाती है। इसी तारतम्य में इस वर्ष इंटर प्रोजेक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट किरंदुल परियोजना के फुटबॉल ग्राउंड में दिनांक 19-12-25 से 21-12- 25 तक आयोजित की गई। जिसमें एनएमडीसी के बीआईओएम किरंदुल कॉम्प्लेक्स, बीआईओएम बचेली कॉम्प्लेक्स, डीआईओएम दोनिमलाई कॉम्प्लेक्स, हीरा खान पन्ना एवं नगरनार स्टील प्लांट के मध्य खेला गया। अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नगरनार स्टील प्लांट एवं किरंदुल परियोजना की टीम ने फाईनल में जगह बनाई और बड़े ही संघर्षपूर्ण एवं रोमांचित मुकाबले में किरंदुल की टीम ने नगरनार को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वही नगरनार को उपविजेता के ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। विजेताओं को चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रवींद्र नारायण के करकमलों से प्रदान किया गया। आज के इस फाइनल मुकाबले में अन्य अतिथियों में के पी सिंह (मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन), तनवीर जावेद (उप महाप्रबंधक कार्मिक), एम सुब्रमण्यम (महाप्रबंधक खनन), एस के पांडे (महाप्रबंधक सिविल), एक के सिंह (सचिव इंटक) राजेश संधू (सचिव एसकेएमएस) देवरायलु (अध्यक्ष एटक) विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए क्रीडा सलाहकार समिति के संयुक्त सचिव देवरायलू, बालेन्द्र सिंह बघेल, अमित दीक्षित, महेश खेवार, एनकेटेश्वर राव, बृजेश यादव, अभिषेक स्वर्ण, टीकम चंद साहू, विजेंद्र गिरी, डॉ अभिषेक, शेख नफीस, दिलीप ठाकुर, महेश सम्बेटा, राजनाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।