News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: पूरब पश्चिम शरीरा में सकल हिंदू समाज समिति के द्वारा मां झारखंडी मंदिर प्रांगण में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित हुआ,जिसमें हजारों हिंदुओं सहित माताएं बहनों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश जी,कार्यक्रम के अध्यक्ष,मुख्यतिथि गणेशानंद पीठाधीश्वर परमहंस आश्रम लौधना एवं विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र मणि त्रिपाठी,रंजना,एवं रामबहोरी चौधरी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके दीप प्रज्वलन किया और कार्यक्रम की विधवत शुरुआत की। विराट हिन्दू सम्मेलन में क्षेत्रीय गीत गायकों द्वारा हिंदुत्व से युक्त भजन कीर्तन विधिवत् किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत पूरे देश भर में कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं इसी के निमित्त कौशाम्बी जनपद के सभी खण्डों में मंडलों न्याय पंचायत व गांव में भी कार्यक्रम संपन्न हो रहा है यह शताब्दी कार्यक्रम वर्ष भर चलेगा|
कार्यक्रम मुख्य वक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि वर्तमान समय हिंदुओं की जागृति का समय है। इस समय अगर हिंदू सोया रहा तो हिन्दू जाति का भविष्य असुरक्षित होगा,ऐसा वर्तमान की बहुत सारी हिंदू जाति पर हो रही बर्बर घटनाएं इंगित कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भारत माता की जय के लिए कार्य करना होगा। सभी हिंदू सहोदर है इस उत्कट भाव से कार्य करना होगा। सम्पूर्ण हिंदू जाति का दुःख मेरा है इस भाव से कार्य करने की आवश्यकता है। श्री ओमप्रकाश जी ने बोलते हुए कहा कि आज हमें अपने जीवन में पांच परिवर्तन अर्थात सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,स्वदेशी भाव एवं नागरिक कर्तव्य को अपनाने की आवश्यकता है हमप जिसके द्वारा भारत एक भव्य भारत के रूप में उदीयमान होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीकृष्ण पाण्डेय,गर्जन सिंह,लवलेश सोनकर,विपिन केशवानी,संजय लोधी,रविनेश कुमार,आकाश कौशल,आदि हजारों हिंदू उपस्थित रहें।