News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी नगर क्षेत्र के वार्ड 8 के अमहा में सीसी रोड व नाली निर्माण के लोकार्पण की शिलापट्ट ठेकेदार ने बिना सूचना व जानकारी से लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज़ कराया ।
वार्ड आठ मौलवी लियाकत अली नगर के अमहा में मुख्यमत्री नगर सृजन योजना के तहत 17.30 लाख रुपए (जीएसटी सहित) से 135 मीटर सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया जिसमें मा शारदा कॉन्ट्रेक्शन कंपनी को टेंडर मिला। टेंडर मिलते ही 19 मार्च को वर्कआर्डर जारी हो गया और निर्माण कार्य को दो महीने 18 मई को पूरा करना था। ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू कराया गया लेकिन भुगतान सिर्फ 25 प्रतिशत होने की वजह से ठेकेदार ने 40 से 50 मीटर ही सीसी रोड निर्माण कर निर्माण कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र लेने के लिए लोकार्पण की शिलापट्ट लगवा दिया जिसको लेकर पड़ोसी वार्ड के लोगों ने विरोध जताया कि ठेकेदार ने कार्य भी पूरा नहीं किया और शिलापट्ट भी लगा दिया।
ठेकेदार सुधीर कुमार केसरवानी ने कहा कि लोकार्पण की शिलापट्ट सही जगह लगी हुई है, 25 प्रतिशत धनराशि मिली थी, उससे अधिक का निर्माण कार्य किया गया है।
वही इस संबंध में अवर अभियंता मनोज सिंह ने कहा कि लोकार्पण की शिलापट्ट लगाने की कोई जानकारी नहीं दी गई, मौके पर जांच की गई है, जांच रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत कार्ययोजना का सिर्फ 25 प्रतिशत धनराशि मिली है, जिला कमेटी द्वारा सत्यापन होते ही, उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा,शेष धनराशि मिलते ही सीसी रोड व नाली निर्माण मानक एवं गुणवत्ता पूर्ण अवर अभियंता की देखरेख में सम्पन्न होंगे। शासन से मिली 25 प्रतिशत धनराशि से अधिक निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया गया है।