News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
बालकमऊ विद्युत उपकेंद्र बिजली आपूर्ति बाधित, हाइटेंशन लाइन में फाल्ट होने से कई गांवों की ठप रही बिजली आपूर्ति ।
कौशाम्बी: भरवारी बालकमऊ विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति शनिवार की सुबह तड़के की रात हाईटेंशन की मुख्य लाइन में खराबी से क्षेत्र के हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति चौदह घंटे ठप रही। बिसारा, दशरथपुर, बालकमऊ सहित कई गांवों में सुबह पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई। इससे उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हुई।
बालकमऊ विद्युत उपकेंद्र से टेवा सबस्टेशन से सुबह 2.25 बजे बिजली की मुख्य हाईटेंशन लाइन में खराबी आ गई। इससे क्षेत्र के तीन हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। खराबी दूर कर शाम 4.30 बजे बिजली आपूर्ति सुचारु की गई। हाईटेंशन की मुख्य लाइन में फाॅल्ट से सुबह बिजली आपूर्ति ठप होने से पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो सकी। ठप बिजली और पेयजल आपूर्ति से उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हुई। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों और महिलाओं को हुई। बालकमऊ विद्युत उपकेंद्र के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि बिजली हाईटेंशन की मुख्य लाइन में फाॅल्ट हो गया था। कोहरे के चलते फाल्ट जल्दी न मिलने पर बिजली आपूर्ति ठप रही है। खराबी दूर का बिजली आपूर्ति को सुचारु करा दिया गया है।