News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जब ठंड अपनी चरम सीमा पर हो और सन्नाटे में सड़कों की धड़कन थम जाए, तब जनपद कौशाम्बी की कानून-व्यवस्था को मज़बूती देने के लिए शुक्रवार को अर्ध रात्रि में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार स्वयं मोर्चे पर उतर आए। शीत ऋतु और कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों का औचक भ्रमण कर यह स्पष्ट कर दिया कि जनसुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा। रात्रि गश्त, पिकेट ड्यूटी, प्रमुख चौराहों,संवेदनशील स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति और सतर्कता की उन्होंने गहन समीक्षा की। हर व्यवस्था को बारीकी से परखा गया, ताकि किसी भी स्तर पर ढिलाई की गुंजाइश न रहे। कप्तान की मौजूदगी से पुलिस बल में नई ऊर्जा और सजगता का संचार साफ दिखाई दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात जवानों से सीधे संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याएँ सुनीं और ठंड के मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में सख़्ती के साथ संवेदनशीलता भी झलकी, जिसने जवानों के मनोबल को और मजबूत किया। उन्होंने गश्त व्यवस्था को और प्रभावी बनाने,संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर पैनी निगरानी रखने तथा आमजन की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही शीतलहर के दौरान असहाय, जरूरतमंद एवं राहगीरों की सहायता को मानवीय दायित्व बताते हुए इसे पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया।