लोकेसन-धामनोद
मानवता की मिसाल: थाना प्रभारी ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान
धामनोद। नेशनल हाईवे पर मानवता और कर्तव्यपरायणता की एक सराहनीय मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब थाना प्रभारी ने एक घायल बुजुर्ग महिला की जान बचाने में संवेदनशीलता और तत्परता दिखाई। मामला निवेद होटल के सामने का है, जहां हाईवे किनारे एक महिला अचेत अवस्था में पड़ी हुई मिली।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला की हालत गंभीर थी और सड़क पर पड़े होने के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका बनी हुई थी। थाना प्रभारी ने बिना समय गंवाए एंबुलेंस का इंतजार करना उचित नहीं समझा और तत्काल अपनी शासकीय वाहन में महिला को बैठाकर सामुदायिक अस्पताल धामनोद उपचार के लिए पहुंचाया।
घायल महिला की पहचान उर्मिला बाई पति दुर्गा लाल, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी लालबाग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला किसी कारणवश हाईवे पर गिर गई थी और काफी समय तक अचेत अवस्था में पड़ी रही। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने महिला को प्राथमिक सहायता देते हुए सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ नियमित पेट्रोलिंग पर थे, इसी दौरान सूचना मिली कि निवेद होटल के सामने एक महिला बेसुध पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि संकट की घड़ी में आमजन की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। धामनोद पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।