News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: थाना कोखराज पुलिस द्वारा चोरी के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का ई-रिक्सा, मोटरसाइकिल व रूपये बरामद बरामद
घटना का विवरण…
दिनांक 12.12.2025 को थाना कोखराज पर श्री ओम प्रकाश निवासी मधुवन तिराहा भरवारी द्वारा सूचना दी गयी कि बीती रात्रि में 02 अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर के बाहर खड़ी ई-रिक्सा चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 538/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
कार्यवाही का विवरण..
उपरोक्त क्रम में थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्तों 1. साकिब पुत्र साजिद निवासी पप्पू हलवाई मिल्लत कालोनी करेली थाना करेली जनपद प्रयागराज 2. राजकुमार पुत्र कुल्लन निवासी गौशाला नई बाजार भरवारी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को मसिपुर तिराहा मझियावां मार्ग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का एक ई-रिक्सा, एक चोरी की मोटरसाइकिल व 4000 रू0 बरामद किया गया । पूछताछ से अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे हमने झूसी, प्रयागराज से चोरी किया था तथा ई-रिक्सा को पिछले सप्ताह भरवारी से चोरी किया था । बरामद रूपये के बारे में पूछने पर बताया कि पिछले महीने भरवारी से ही ई-रिक्सा की बैटरी व चार्जर चोरी किये थे जिसे बेचकर जो पैसे मिले थे उन्हे हमने आपस में बाट लिया था उसमें से यही बचा हुआ है । बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुये विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
अभियुक्तगण का नाम व पता-
अमित दिवाकर पुत्र शेष कुमार निवासी ग्राम मखऊपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी ।