Breaking News in Primes

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनीष गर्ग ने एसआईआर कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

0 7

News By- नितिन केसरवानी

सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से कराते हुए निर्धारित समयावधि में करायें पूर्ण-वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित एवं विसंगतियों से मुक्त बनाया जाना

प्रयागराज: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री मनीष गर्ग, मा0 भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अध्यक्षता में गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में एसआईआर कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश श्री अखण्ड प्रताप सिंह, मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम प्रशासन श्रीमती पूजा मिश्रा एवं जनपद के सभी ईआरओ उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त को जनपद की सामान्य जानकारी एवं भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया एवं जनपद में चल रहे एसआईआर कार्यों की बिन्दुवार जानकारी वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के समक्ष रखी जिसमें उन्होंने जनपद में विधानसभावार अवस्थित मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल, बीएलओ, सुपरवाइजर का विवरण, पिछले चुनावों के मतदान प्रतिशत, जनपद में विधानसभावार भरे गए व संग्रहीत किए गणना प्रपत्र एवं मतदाताओं की मैपिंग की अद्यतन स्थिति, डिजिटाइज़ किये गये फार्मों का विवरण समेत बीएलओ के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान चिन्हित किए गए एएसडी श्रेणी के वोटरों की संख्या एवं बीएलओ व बीएलए के द्वारा एएसडी श्रेणी के मतदाताओं के सत्यापन तथा उन्हें ढूंढने हेतु जारी प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत जनपद में बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण व डिजिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया गया और एएसडी मतदाताओं को चिन्हित करते हुए एएसडी लिस्ट भी बनायी गयी है। एएसडी लिस्ट में सम्मिलित किए गए मतदाताओं के पुनः सत्यापन हेतु जनपद में तीन दिवसीय महाअभियान चलाया जा रहा है और यदि गलती से कोई मतदाता एएसडी लिस्ट में सम्मिलित हो गया है, तो उसे रोलबैक किया जा रहा है। मतदाता सूची को त्रुटिरहित व विसंगतियों से मुक्त बनाये जाने हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से लगातार बैठक एवं उनके द्वारा नियुक्त बीएलए एवं बीएलओं के माध्यम से एएसडी मतदाताओं का सत्यापन भी कराया जा रहा है तथा अनट्रेसेबल मतदाताओं को ट्रेस किया जा रहा है। जिन बूथों पर एसडी मतदाताओं की संख्या अत्यधिक है अथवा बहुत कम है, ऐसे बूथों का जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी निरीक्षण कर जांच की जा रही है। बताया कि अभी हमारा मुख्य फोकस एएसडी मतदाताओं की ट्रेसिंग पर है और मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य अपेक्षित प्रगति से चल रहा है।

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभावार अब तक के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी ईआरओ से उनकी सम्बंधित विधानसभा में एसआईआर की प्रगति की जानकारियां ली। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिरहित एवं विसंगतियों से मुक्त बनाये जाना है, जिसमें किसी भी पात्र मतदाता का नाम अवश्य सम्मिलित रहे और अपात्र का नाम न हो, यह सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता नाम लिस्ट में आने से न छूटे साथ ही कोई भी अपात्र का नाम सूची में शामिल नहीं होना चाहिए, इसका सभी लोग पूरी सतर्कता से ध्यान देंगे। एसआईआर के कार्यों यथा-फार्मों की मैपिंग, कलेक्टेड एवं डिजिटाइज फार्मों की संख्या का मिलान एवं बीएलओ तथा बीएलए के मीटिंग मिनट्स के अपलोडिंग की 100 प्रतिशत चेकिंग कर यह सुनिश्चित कर लें कि गलती से कोई दूसरा डॉक्यूमेंट अपलोड न हुआ हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी ईआरओ से कहा कि अभी पर्याप्त समय है, बीएलओ के द्वारा चिन्हित कर बनायी गयी एएसडी लिस्ट पर फोकस कर उसकी गहनता से जांच कर ली जाये एवं एएसडी लिस्ट में सम्मिलित मतदाताओं को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाये और गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित कार्य किया जाये। उन्होंने सभी से अपलोड किये जा रहे फार्मों, फोटो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के फीचर ’बुक ए काल विथ बीएलओ स्टैटस’ की सराहना भी की और कहा कि कोई भी पेण्डेंसी न रहे और ऐसे प्रत्येक प्रकरण में 48 घण्टे में कॉलबैक कर समस्या का समाधान किया जाये। उन्होंने प्रत्येक ईआरओ से उनके सम्बंधित विधानसभा में बीएलए और बीएलओ की मीटिंग के बाद एएसडी लिस्ट में चिन्हित कितने मतदाताओं का रोलबैक किया गया है तथा ज्यादा अथवा कम संख्या में एएसडी मतदाता होने के कारणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कहा कि यदि किसी मतदाता का एएसडी लिस्ट में गलत क्लासिफिकेशन हो गया है, तो उसे चेंज कर ले, यदि कोई मतदाता परमानेंटली सिफ्टेड है, तो वह अनट्रेसेबल कैटेगरी में न रहे। उन्होंने एएसडी मतदाताओं का सही कैटेगराइजेशन व एएसडी लिस्ट की विसंगतियों पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा।

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी ईआरओ, सुपरवाइजर एवं बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्गत अद्यतन निर्देशों की जानकारी रहे, ताकि वे शुद्धता पूर्वक एसआईआर के कार्य शीघ्रता से करा सकें। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फॉर्म 6 के व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने, बीएलओ के माध्यम से फार्म-6 उपलब्ध कराये जाने एवं अनुलग्नक-4 भरवाये जाने के साथ ही अनमैप्ड प्रकरणों के पुनर्सत्यापन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता के साथ तेजी से कराते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाय।

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत अच्छा कार्य करने वाले 12 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा एसआईआर अभियान में किए गए कार्यों की जानकारी ली और सराहना भी की।

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त के द्वारा मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत नए मतदाता बनाने के लिए अर्हता तिथि 01.01.2026 तक 18 वर्ष उम्र्र पूर्ण करने वाले कुलभास्कर आश्रम डिग्री कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज-कटरा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज-फाफामऊ के कुल 30 छात्र-छात्राओं को फार्म-6 का वितरण किया गया। फार्म-6 पाकर नए मतदाता बनने वाले छात्र-छात्राएं अतिउत्साहित दिखे तथा उन्होंने अपने-अपने विद्यालयों में इसका प्रचार-प्रसार भी करने के लिए कहा। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह ने कहा कि विद्यालयों में अभियान चलाकर नए मतदाता बनाये जाएंगे।

बैठक के उपरांत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त द्वारा महर्षि वाल्मीकि इण्टर मीडिएट कालेज पहुंचकर वहां पर बनाये गये बूथों का भ्रमणकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित बूथों पर डिजिटाइजेशन, मैपिंग के कार्य, बीएलओ/बीएलए मीटिंग और मीटिंग के मिनट्स के बारे में जानकारी ली और सम्बंधित बूथों की एएसडी लिस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित बीएलओ से एएसडी मतदाताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बूथ पर उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों से एएसडी लिस्ट के सत्यापन एवं अनट्रेसेबल मतदाताओं को ट्रेस करने हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक बूथ लेवल आफिसर से उनके बूथ पर अनट्रेसेबल मतदाता एवं कितने मतदाताओं को एएसडी लिस्ट से रोलबैक किया गया है, के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने अनट्रेसेबल व परमानेंट सिफ्टेड कटेगरी के मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!