Breaking News in Primes

नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने डुबो दी अन्नदाताओं की फसल, किसान परेशान

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जिले के नगर पंचायत सिराथू में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते कई किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई तालाब से पनचक्की द्वारा नहर में पानी निकाले जाने से तकरीबन 10 से 15 बीघे गेहूं के खेत जलमग्न हो गया जिसके चलते पीड़ित किसानों का लाखों रुपए का नूस्कान हुआ है, उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की है, साथ ही जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई करने की माँग की है।

मामला नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नंबर 3 के किसान विकेश मौर्य, राजेन्द्र कुमार मौर्य, सन्त लाल मौर्य, अमर सिंह यादव, नरेंद्र यादव, मानसिंह यादव ने जब सुबह उठकर खेतों की तरफ गए तो देखा उनकी मेहनत और पूंजी पानी में पूरी तरह से डूब गई है तकरीबन 15 बीघे गेहूं की फसल जिसे देखकर उनके चेहरे में मायूसी छा गई इसके बाद फसल खराब होने के चलते किसानों में ख़ासी नाराजगी देखने को मिली, किसानों का हाल जानने पहुंचे सभासद हीरालाल ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में तालाब का पानी पनचक्की से वार्ड नंबर 3 की तरफ नहर में निकाले जाने से खेतों में पानी भर गया है, नगर पंचायत के बाबू ओमप्रकाश की लापरवाही के चलते किसानों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है यही पानी अगर उत्तर की तरफ नहर में छोड़ा जाता तो किसानो की मेहनत और पैसे बर्बाद नहीं होते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!