News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद के मंझनपुर ब्लॉक अंतर्गत पवैया गांव स्थित पीएमश्री विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय परिसर में नाबालिग बच्चों से श्रम कराए जाने का आरोप लगाया जा रहा है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहे बच्चे विद्यालय समय में पढ़ाई के बजाय श्रम कार्य करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि सरकार जहां एक ओर बाल मजदूरी समाप्त करने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए योजनाएं चला रही है, वहीं पीएमश्री जैसे नामचीन विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां बेहद चिंताजनक हैं।
स्थानीय लोगों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो पर बेसिक शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान,
BSA कमलेंद्र कुशवाहा ने ABSA को जांच सौंपी| वहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल वीडियो की सत्यता और परिस्थितियों की पड़ताल जारी है, लेकिन इस घटना ने जिले की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है।