Breaking News in Primes

बैतूल / घोड़ाडोंगरी / कॉलेज में करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी

0 23

बैतूल / घोड़ाडोंगरी / कॉलेज में करवाई जा रही प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी

 

घोड़ाडोंगरी / शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में प्राचार्य डॉ साहेबराव झरबड़े द्वारा समस्त स्टाफ की सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि महाविद्यालय स्तर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने हेतु अध्यापन कक्षाओं के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतू अतिरिक्त 1 घंटे की कक्षा का सेशन प्रारंभ किया जाय, जिसमें आगामी 12th लेवल और स्नातक स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयारी करवाई जा रही है इसका प्रथम उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययनरत आंचलिक क्षेत्र से आने वाले गरीब बच्चों को जो, जिले में जाकर पैसे देकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें महाविद्यालय स्तर पर ही निशुल्क कोचिंग प्रदान करना है ,दूसरा इसका उद्देश्य महाविद्यालय में छात्रों का प्रवेश बढ़ाना है, इसके लिए स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन अंतर्गत प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ अजाब खातरकर निर्देशन एवम डॉ देवकृष्ण मगरदे के संचालन में , समस्त टीचिंग स्टाफ के सहयोग से निशुल्क कोचिंग क्लासेस की व्यवस्था की गई है जिसमें डॉ भूपेंद्र पाटणकर द्वारा छात्रों को मध्य प्रदेश के करंट अफेयर्स की तैयारी करवाई जा रही है, तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बारी बारी से अपने विषय से संबंधित तथा करंट अफेयर्स की जानकारी से छात्रों को अद्यतन किया जा रहा है निशुल्क कोचिंग की शुरुआत 5 दिसंबर दिन शुक्रवार से एनएसएस अधिकारी प्रो राकेश सिसोदिया,मीडिया सेल प्रभारी प्रो हेमंत निरापुरे ,लाइब्रेरियन डॉ यासमीन जिया, डॉ अजय चौबे,डॉ खेमराज महाजन, डॉ दामोदर झारे, डॉ राजेश आर्य, डॉ ओमप्रकाश बोरकर सहित स्टाफ द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पूजन अर्चन के साथ की गई, तब से लगातार महाविद्यालय में छात्रों की कोचिंग क्लास में उपस्थिति में इजाफा देखा जा रहा है बल्कि है कॉलेज की अध्यापन कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ती जा रही है, इसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा सकता है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!