हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
बोले 2027 में 325 से अधिक सीटें जीतकर सपा का सूपड़ा साफ करेंगे
कौशाम्बी: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है,डिप्टी सीएम ने प्रयागराज मे छात्रों से प्रशासन द्वारा मारपीट को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव चिंता न करें, हमें छात्रों की भी चिंता हैं और युवको की भी और देशवासियो और प्रदेशवासियो की भी चिंता हैं,हमारी डबल इंजन की सरकार सबके उज्वल भविष्य की कामना करती है।
डिप्टी सीएम में कहा कि 2017 मे हमलोग 325 सीटें जीते थे उसका रिकॉर्ड 2027 मे तोड़ेगे,325 से अधिक सीट जीत कर समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ करेंगे। इनकी गुंडागर्दी सदा की लिए खतम करेंगे। इनके तुष्टिकरण परिवारवाद भ्रष्टाचार सबका अंत होगा।नए राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को डिप्टी सीएम नें बधाई भी दी।