भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, नन्हे कलाकारों की प्रतिभा से सजा मंच
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी कौशांबी में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य, अनुशासित एवं अत्यंत आकर्षक आयोजन किया गया। इस रंगारंग प्रतियोगिता में एलकेजी से कक्षा पाँचवीं तक के बच्चों ने पूरे उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बलाय्या गंगाराबोयिना,उप-प्रधानाचार्य श्री सुधाकर सिंह एवं स्कूल कोऑर्डिनेटर मोहम्मद नसीम,श्रीमती रश्मि पाठक,रजनी श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात बच्चों की प्रस्तुतियों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसने समस्त छात्रों तथा अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष एवं प्रभावी मूल्यांकन करने के लिए तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया। बच्चों ने डॉक्टर, क्रिकेटर, शिक्षक तथा महान स्वतंत्रता सेनानियों सहित विभिन्न प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के गेटअप में मंच पर उतरकर न केवल अपनी वेशभूषा बल्कि संवाद अदायगी और आत्मविश्वास से भी सबको प्रभावित किया।

विद्यालय के निदेशक श्री संदीप सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने अपने संदेश में इस सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य महोदय एवं विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य श्री बलाय्या गंगाराबोयिना ने सभी कक्षाओं से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की और बच्चों को आगे भी इसी लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
पूरा आयोजन अनुशासन, रचनात्मकता और उत्साह से परिपूर्ण रहा, जिसने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और भी जीवंत बना दिया।