News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद के चरवा थाना क्षेत्र के रतगहां गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब आम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से युवक का शव लटकता हुआ मिला। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना गांव में फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मृतक की पहचान तीरथ सिंह पुत्र रामजश, निवासी रतगहां के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल युवक ने आत्महत्या की या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसे लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।