Breaking News in Primes

*तान्या खेटपाल को प्राप्त हुआ अति सर्वश्रेष्ठ सम्मान* *कल्प शक्ति सम्मान समारोह में बढ़ा खंडवा का गौरव*

0 29

 

खंडवा- ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स
मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कृष्णिका एमपी-1 व्दारा एक भव्य एवं यादगार आयोजन जाल सभा गृह में अत्यंत ही सुंदर एवं गरिमामय वातावरण में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट कल्पना बंडी की अध्यक्षता में अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन में लीनेस क्लब ऑफ खंडवा ग्रेटर की तान्या खेटपाल को प्रोजेक्ट मानव सेवा ही माधव सेवा है व्यक्तिगत मानव सेवा ही सर्वोत्तम है के तहत बेस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस गरिमामय कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट कल्पना बंडी ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लायनेस सदस्याओं को सम्मानित किया। आयोजन के दौरान साधना भंडारी, कांफ्रेंस चेयरपर्सन ममता छाजेड़, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ आभा शर्मा, मल्टीपल कोऑर्डिनेटर सुनीता फरक्या, पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट रचना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लायनेस सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!