News By-नितिन केसरवानी
प्रतापगढ़: मात्र 8 घंटे में कुण्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी, गुमशुदा 19 वर्षीय युवती सकुशल बरामद
एसपी प्रतापगढ़ के निर्देश पर त्वरित पुलिस कार्रवाई, एएसपी पश्चिमी बृजनन्दन राय व सीओ कुण्डा अमरनाथ गुप्ता का पर्यवेक्षण,
12 दिसंबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट|
तहसील कुण्डा गई युवती के लापता होने से मचा था हड़कंप, कोतवाल निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित के नेतृत्व में बनी विशेष टीम, सर्विलांस सेल की तकनीकी मदद से चला सर्च ऑपरेशन, प्रयागराज से युवती की सकुशल बरामदगी|
महज 8 घंटे में पुलिस ने रेस्क्यू कर दिखाया दम, कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंपा गया युवती को, परिजनों ने ली राहत की सांस कुण्डा पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना, प्रतापगढ़ पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर|