News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
जनपद के बैंकों ने कुल 61,08,430 रुपये की अस्वामिक धनराशि, कुल 154 खातों में, उनके सही पात्रो को चयनित कर लौटाया
कौशाम्बी: वित्त मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा “ आपकी पूँजी,आपका अधिकार “ अभियान के तहत् जनपद कौशाम्बी में शिविर का आयोजन सरस हॉल में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, भारतीय रिज़र्व बैंक के अधिकारी श्रवण राम, बैंक ऑफ़ बडौदा क्षेत्रिय कार्यालय प्रयागराज– II से मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक नवीन कुमार झा, जनपद में कार्यरत सभी बैंकों के जिला समन्वयक, भारतीय जीवन बीमा निगम, पोस्ट ऑफिस एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें । इसके साथ ही प्रत्येक शाखाओं से ग्राहकगण भी प्रतिभाग किए।
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा “ आपकी पूँजी , आपका अधिकार “ अभियान 01-10-2025 से 31-12-2025 तक पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् 10 वर्ष से अधिक खाते में जमा पूँजी, जो भारतीय रिज़र्व बैंक को बैंकों द्वारा वापस भेजे गए थे ,उस खाते के सही पात्र का चयन कर खाते का पुनः के. वाई . सी. करके खाते के पात्र लाभार्थी को वापस किया जा रहा है ।
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के इस अभियान के तहत् जनपद कौशाम्बी में कार्यरत सभी बैंकों ने कुल 61,08,430 रुपये की अस्वामिक धनराशि कुल 154 खातों में उनके सही पात्रो को चयनित कर लौटाया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों कों भारत सरकार के इस मुहिम के बारे में जागरूकता प्रदान की । उन्होंने “ आपकी पूँजी , आपका अधिकार “ अभियान को जनपद कौशाम्बी के जन-जन तक पहुँचाने के लिए बड़े जोर- शोर से इसे सफल बनाने पर विशेष बल दिया।
आर.बी.आई. अधिकारी ने लोगों को आर.बी. आई. द्वारा ग्राहक अधिकारों के बारे में चर्चा की । जिला अग्रणी प्रबंधक ने जनपद के सभी बैंक के योगदान को सराहा और अधिक भागीदारी से इस अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने भी ग्राहकों को बैंक से संबंधित वित्तीय साक्षरता प्रदान की ।