अतीक के भाई अशरफ का करीबी जनपद बरेली का इनामिया दिल्ली से दबोचा गया, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम
News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: एस०टी०एफ० उत्तर प्रदेश को थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 86/2023 धारा 147/384/506/201/120बी / 195ए/34/119 भादवि व 7/8/13 पी०सी० एक्ट घारा 42बी/54 कारागार अधिनियम व 07 सीएलए एक्ट में वांछित 50,000/-रू0 के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अफसार अहमद को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
अफसार अहमद पुत्र आजाद अहमद निवासी सल्लाहपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः –
सपना स्टैण्ड के सामने कालका रोड थाना अमर कालोनी जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली, दिनांक 10-12-2025 समय प्रातः 06:45 बजे ।
एसटीएफ उ०प्र० को फरार / पुरस्कार घोषित अपराधियों द्वारा घटनाएँ करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
प्रयागराज टीम द्वारा थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 86/2023 धारा 147/384/506/201/120बी/195ए/34/119 भादवि व 7/8/13 पी०सी० एक्ट धारा 42बी/54 कारागार अधिनियम व 07 सीएलए एक्ट में वांछित एवं 50,000/-रू0 के पुरस्कार घोषित अभियुक्त अफसार अहमद की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अफसार अहमद दिल्ली में कहीं छिपकर रह रहा है। इस सूचना पर उ०नि० श्री गुलजार सिंह, मुख्य आरक्षीगण प्रमन्जन पाण्डेय, अजय सिंह यादव, अनूप राय व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम द्वारा सपना स्टैण्ड के सामने कालका रोड थाना अमर कालोनी जनपद साउथ ईस्ट दिल्ली से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अफसार अहमद उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह जनपद प्रयागराज का मूल निवासी है जो मृतक माफिया अशरफ के बरेली कारागार में निरूद्ध रहने के दौरान वह उससे मिलने जाता था तथा अपनी ही आईडी में अपने अन्य सहयोगियों अजहर, लल्लागद्दी, गुड्डू मुस्लिम, साबिर व अरमान आदि को भी साथ ले जाकर अशरफ से जेल में मुलाकात कराता था। बरेली जेल में निरूद्ध रहने के दौरान मृतक माफिया अशरफ द्वारा मिलाई के समय ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न गवाहो/ साक्षियों की हत्या एवं उन्हे डराने/धमकाने आदि की योजना तैयार कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। मृतक माफिया अशरफ के बरेली जेल में निरूद्ध रहने के दौरान उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली पर मु०अ०सं० 86/2023 पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपकर कर दिल्ली में रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त अफसार अहमद उपरोक्त को थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली पर पंजीकृत मु०अ०सं० 86/2023 धारा 147/384/506/201/120बी/195ए/34/119 भादवि व 7/8/13 पी०सी० एक्ट धारा 42बी/54 कारागार अधिनियम व 07 सीएलए एक्ट में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा अमल में लायी जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त अफसार अहमद उपरोक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
क०सं० मु०अ०सं०
1 थाना जनपद 206/18 2 धारा
419/420/467/468/471 भादवि
कोखराज कौशाम्बी
86/23, 147/384/506/201/120बी/195ए/34/119 भादवि व 7/8/13 पी०सी० एक्ट धारा 42बी/54 कारागार अधिनियम व 07 सीएलए एक्ट