हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी नगर क्षेत्र के वार्ड 19 धर्मराज नगर के पल्हना स्थित कान्हा गौशाला का बृहस्पतिवार को अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने निरीक्षण किया। गोशाला में चारा, पानी और ठंड से बचाव की तैयारियां परखीं। पशुओं के लिए जुट के मोटे पर्दे,अलाव के लिए सूखी लकड़ियां, हरा चारा, भूसा, दलिया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। पशुओं के लिए जरूरी व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। ठंड से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। निरीक्षण के दौरान सभी गायों के स्वास्थ्य की जांच पशु चिकित्सक प्रदीप कुमार द्वारा की गई एवं आवश्यकता अनुसार दवाएं उपलब्ध कराई गईं। अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केयर टेकर से कहा कि गौवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने केयरटेकर को स्पष्ट निर्देश दिया कि गौवंशों को समय पर भोजन, पानी और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाए। कहा कि गौशाला का निरीक्षण पालिका की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है और इसका उद्देश्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखना है।