हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी/टेढ़ीमोड़ : जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए संवैधानिक व मानवीय मूल्यों के विकास पर आधारित “प्रज्ञा मॉड्यूल” का तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन बुधवार को डायट के सभागार में हुआ | प्रज्ञा मॉड्यूल में निर्धारित विषयवस्तु के अनुसार डायट प्रवक्ताओं / संदर्भदाताओं ने अपने अपने विचारों का प्रस्तुतीकरण किया | डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए समस्त विषयवस्तु को अपने अपने विद्यालय में क्रियान्वित करें | डायट प्राचार्य सुझाव दिया कि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ नैतिक व चारित्रिक विकास भी किया जाए,तभी शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य पूर्ण होगा| प्रशिक्षण में किशोर न्याय बोर्ड व बाल कल्याण विभाग से आए संदर्भदाता के रूप में मोहम्मद रेहान व बेबी नाज़ ने शिक्षकों को बाल अधिकार व महिला कल्याण एवं संरक्षण के लिए अति महत्वपूर्ण सत्र का संचालन करते हुए जानकारी प्रदान किया। अंत में डायट प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । प्रशिक्षण के प्रथम बैच के सफल समापन पर नोडल प्रवक्ता शबीह मुस्तफा सहित समस्त प्रवक्ताओं / संदर्भदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया |