लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
कृषि उपसंचालक 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
नर्मदापुरम।नर्मदापुरम में लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के उपसंचालक जे.आर. हेड़ाऊ को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने जिले के एक खाद-बीज विक्रेता के निलंबित लाइसेंस की बहाली के बदले 1 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और तय राशि की पहली किस्त 40 हजार रुपये लेते ही अधिकारी को मौके पर दबोच लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।