हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
बी.एस.ए. ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश
कौशांबी:. जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्का फतेहपुर एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र अर्का फतेहपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठ्न की स्थिति ठीक प्रकार से न पाये जाने पर प्रधानाचार्य को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मानक के अनुरूप मध्यान्ह भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया। जिला पंचायतराज अधिकारी ने ग्राम में तैनात सफाई कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन विद्यालय की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें, भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाई जाती है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बी.एस.ए. ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिक्षण .पी.आर.ओ. ने सफाई कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी कर प्राथमिकता पर प्रतिदिन विद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।कार्य में रूचि न लेने पर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही अन्य अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर शिक्षण कार्य में रुचि लेते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।
डीपीओ ने निजी घर संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्र को विद्यालय में कराया शिफ्ट
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ऑगनबाड़ी केन्द्र अर्का फतेहपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निजी घर में चल रहें ऑगनबाड़ी केन्द्र को विद्यालय में शिफ्ट कराया तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्री को नियमानुसार पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।