News By- नितिन केसरवानी
लुटेरों के कब्जे से एक ऑटो UP70LT3980, 26000/- रुपए नकदी व कई अन्य सामान बरामद
प्रयागराज: एसओजी यमुनानगर जोन का जलवा एक बार फिर कायम है। लगातार यमुनानगर से संबंधित थानों से जुड़े शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के लिए गुड वर्क जारी है। यमुनानगर जोन डीसीपी विवेक चंद्र यादव के निर्देशन में गठित एवं संचालित टीम एसओजी यमुनानगर प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम नैनी कोतवाली से संबंधित दो ऐसे शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में भारी सफलता प्राप्त किए हैं। जो यात्री रेलवे स्टेशन पर उतरकर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए स्टेशन के बाहर टैक्सी ऑटो टेंपो आदि पर बैठते हैं और उन्हें टैक्सी ड्राइवर के भेष में शातिर अपराधियों की फौज यात्रियों को अपना शिकार बनाते चले आ रहे थे। शातिरों की फौज इतने शातिर है कि वह यात्रियों को बहला फुसला कर अपने वाहन में बैठा लेते थे और मौका पाते ही सामानों को लूट कर फरार हो जाते थे। इतना ही नहीं वह जबरन यात्रियों से स्कैनर करके पैसे भी हड़प लेते थे।ऐसे ही दो शातिरों को एसओजी यमुनानगर जोन और नैनी कोतवाली पुलिस टीम गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में तुफानी पटेल पुत्र स्व0 विजय बहादुर पटेल निवासी ददरी, नैनी, और सोनू शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी रमना थाना मऊआइमा, हाल पता छोटा चाका, नैनी की रहने वाले हैं और इन दोनों के कब्जे से एक ऑटो UP70LT3980, 26,000/- रुपये व लूट के अन्य सामान बरामद किया गया।