Breaking News in Primes

स्कूलों में कुत्तों के हमले रोकने के लिए हुआ बड़ा फैसला, 8 हफ्ते में होगी बाउंड्रीवॉल मजबूत

छिंदवाड़ा में शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, छात्रों को डॉग-बाइट जागरूकता सिखाने का निर्देश

0 24

स्कूलों में कुत्तों के हमले रोकने के लिए हुआ बड़ा फैसला, 8 हफ्ते में होगी बाउंड्रीवॉल मजबूत

 

छिंदवाड़ा में शिक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी, छात्रों को डॉग-बाइट जागरूकता सिखाने का निर्देश

 

छिंदवाड़ा। माननीय उच्चतम न्यायालय के 7 नवंबर 2025 को दिए गए आदेश के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा ने सभी सरकारी–अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य स्कूल परिसरों में आवारा कुत्तों के प्रवेश को रोकना और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

 

जारी आदेश (क्रमांक /7350/विविध/2025 दिनांक 01/12/2025) के अनुसार सभी स्कूलों को आगामी 8 हफ्तों के भीतर बाउंड्रीवॉल, फेंसिंग और सुरक्षा संरचनाओं के निर्माण को अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा गया है, ताकि आवारा कुत्तों का प्रवेश रोका जा सके।

 

इसके साथ ही सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन और इम्यूनोग्लोबुलिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित किया जाएगा।

 

प्रत्येक स्कूल में एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो छात्रों और कर्मचारियों को कुत्तों के काटने पर प्राथमिक उपचार और रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल की जानकारी देगा। विकासखंड स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा, तथा पी.टी.ए. बैठकों में अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा।

 

स्कूल परिसरों की सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारी को सौंपी गई है, जिनका नाम व जानकारी प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित की जाएगी। साथ ही, मिड-डे मील के बचे भोजन को सुरक्षित स्थान पर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कुत्ते भोजन के कारण परिसर में आकर्षित न हों।

 

हर 15 दिन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को प्रगति रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक को भेजनी होगी।

 

इन कार्यवाहियों से विद्यालय परिसरों को सुरक्षित बनाने तथा कुत्तों के काटने से होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

देखिए पत्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!