News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
विद्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
पर्यवेक्षीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय, भरसवां का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका सहित अन्य पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीरू को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई की स्थिति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा नामांकित 477 बच्चों के सापेक्ष 353 बच्चों की उपस्थिति पाये जाने पर और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेस के निरीक्षण के दौरान कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाय एवं ब्राण्डेड खाद्य सामग्रियों का ही प्रयोग किया जाय। उन्होंने कुछ सी.सी.टी.वी. कैमरा क्रियाशील न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षणीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर की बाउण्ड्रीवाल टूटी पाये जाने पर अधिशासी अभियंता, लो.नि.वि. निर्माण खण्ड को प्रस्ताव तैयार कर बाउण्ड्रीवाल ठीक कराने के निर्देश दिए।