बहस में जमकर मारपीट, वर्ग विशेष के आधा दर्जन अराजकतत्वो ने व्यापारी से की मारपीट, कार का शीशा तोड़ा, व्यापारी घायल, पुलिस जांच में जुटी
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले के भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर लगे हुए जाम के चलते कार सवार परिवार सहित प्रयागराज जा रहे व्यापारी और एक वर्ग विशेष के युवक के बीच बहस हो गई,बहस के दौरान युवक ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया,जिसके बाद आए हुए आधा दर्जन युवकों ने व्यापारी की कर का शीशा तोड़ दिया और व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की,मारपीट में व्यापारी के सिर में चोट लग गई और वह घायल हो गया,मारपीट देख आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए तो सभी युवक धमकी देते हुए भगा निकले,पीड़ित घायल व्यापारी ने पुलिस चौकी भरवारी में इसकी लिखित शिकायत की है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास की है जहा भरवारी कस्बे के व्यापारी विकास केसरवानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे थे,क्रासिंग पर जाम लगे होने के चलते कार सवार व्यापारी और वर्ग विशेष के युवक में बहस होने लगी,बहस के दौरान युवक ने फोन से अपने साथियों को बुला लिया,मारपीट के दौरान पहुंचे आधा दर्जन वर्ग विशेष के युवक व्यापारी को मारने पीटने लगे और कार का शीशा तोड़ दिया,मारपीट में व्यापारी विकास घायल हो गया,घायल व्यापारी ने भरवारी चौकी पुलिस से लिखित शिकायत की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रकरण में थाना कोखराज पर प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्तों की तलाश की जा रही है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।