Breaking News in Primes

कौशाम्बी: करारी थाना पुलिस और गोवध गिरोह के बीच मुठभेड़, 02 अभियुक्त़ घायल, गिरफ्तार

0 33

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना करारी क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 387/25, धारा 3/8 गोवध निवारण अधिनियम के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम को आज बड़ी सफलता मिली।
मुखबिर की सटीक सूचना पर हिशामपुर नहर पुलिया के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जहां गोवध में शामिल तीन शातिर आरोपी मौजूद थे।

घेराबंदी के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में 02 अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार किए गए। प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने अपना नाम
तुफैल अहमद पुत्र मोहम्मद महबूब

मुन्ना पुत्र रहमत अली

बताया तथा गोकशी की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की।

इस बीच तीसरा आरोपी मौके से भागने लगा, जिसे पुलिस टीम ने कांबिंग ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया। उसकी पहचान
नयाब पुत्र मोहम्मद अतहर निवासी थाना मंझनपुर के रूप में हुई है।

दोनों घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है।

सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह ने बताया कि घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह कार्रवाई करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव में गौकशी की सूचना के बाद शुरू हुई थी। रविवार दोपहर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। एसपी कौशांबी राजेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!