चिचोली की बिटिया ने बढाया चिचोली का सम्मान ,मौसमी आर्य को मिला एचडी सम्मान ।
बैतूल जिले के नगर परिषद चिचोली में रहने वाली डॉ
मौसमी आर्य ने अब पी.एच.डी. उपाधि का सम्मान प्राप्त कर अपने परिजनों सहित नगर ही नही अपितु अध्यनरत छात्रोंओ को गौरान्वित किया हैं,
चिचोली के अनाज व्यापारी स्व कमल आर्य की पोती व
( एक के ) ट्रेडर्स के संचालक संजय आर्य व साधना आर्य की बेटी ने अपनी पढ़ाई में गहन अध्ययन कर (पी एच डी ) डिग्री उपाधि प्राप्त की डॉक्टर मौसमी आर्य वर्तमान में भोपाल मैं असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं ,
मौसमी आर्य ने अपने शोध विषय इफेक्टिव एप्रोच फॉर आईडेंटिफिकेशन फॉर हार्टअटैक यूजिंग डाटा माईनिंग इन कंप्यूटर साइंस से विशेष उपाधि हासिल की हैं,
डॉ मौसमी आर्य डॉ मोहित आर्य व डॉ योगेश आर्य की बहन हैं, अब मौसमी आ रही के पीएचडी होल्डर बन जाने से एक ही परिवार में तीन डॉक्टर होने पर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे कलचुरी कलार वंश का नाम और गौरान्वित हुआ है,
मौसमी आर्य घोड़ाडोंगरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राधेश्याम मालवीय की नातिन हैं , मौसमी आर्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चिचोली नगर के हिंदी मीडियम स्कूल से प्रारंभ की थी, इसके बाद उनकी प्रतिभा और कडी मेहनत ने उन्हें इस मकाम तक पहुंचाया, मौसमी आर्य ने बताया कि उन्हें जितनी खुशी डिग्री प्राप्त होने की है ,उससे अधिक खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपने दादाजी व नानाजी के सपनों को साकार कर पाई हैं ,उन्हें इस बात का दुख भी है कि आज इस खुशी के अवसर पर उनके दादा व नाना इस खुशी को बांटने के लिए उनके साथ नहीं है,
डॉ मौसमी यह बताते भावुक हो गई कहां की यह उपलब्धि उनके नाना जी व दादा जी को समर्पित है,
मौसमी आर्य ने अपनी इस कड़ी मेहनत और सफलता को अपनी माता साधना व-पिता सजंय के त्याग और समर्पण का फलस्वरूप परिणाम बताया है,
डॉक्टर मौसमी आर्य को पी एच डी उपाधि मिलने पर चिचोली ,घोड़ाडोंगरी के सभी कलचुरि परिवार सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल है,
डॉ मौसमी आर्य के भाई डॉ मोहित आर्य भी शिशु रोग विशेषज्ञ है , इस उपलब्धि पर सामाजिक जनो, सहित नगरवासियों व रिश्तेदार की बधाईयां मिल रही है । निश्चित ही डॉक्टर मौसमी आर्य अपनी इस उपलब्धि से अपने क्षेत्र परिवार व समाज का भी गौरव बढ़ाया है ।